पिपरवार।बालूमाथ प्रखंड शेरेगड़ा में करमा विसर्जन के दौरान सात बच्चियों की तलाब में डूबने से मौत हो गई इसकी सूचना पिपरवार के बेंती पंचायत के समाजसेवी रोहन गंझू को मिली।उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सभी बच्चियों की मौत की खबर सुनकर मैं काफी दुखित हूँ। आज के दिन हम गंझू समाज के लिए काला दिन के समान है। इस दुख की घड़ी में भगवान मृतक के परिजनों को दुख सहने का शक्ति प्रदान करें। पिपरवार क्षेत्र के बेंती पंचायत के समाजसेवी रोहन गंझू एवं उनके कार्यकर्ताओं ने इस दुखद घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। दुख व्यक्त करने वाले में समाजसेवी रोहन गंझू,रोहित केशरी, जयराम भुइयाँ, लखन गंझू, सिकेन्दर प्रजापति, मुकेश गंझू, दिलीप गंझू,गणेश गंझू,चन्दन पासवान,मिथलेश भुइयाँ,संजय गंझू,राकेश भूइयाँ, दिनेश गिरी, संजय गंझू, नानका गंझू, आदि नाम शामिल है*