_पिपरवार से खबर मन्त्र संवाददाता आदर्श विश्वकर्मा की रिपोर्ट_
पिपरवार क्षेत्र के कल्याणपुर में स्थित विस्थापित गांव ठेना में झामुमो नेता धनेश्वर गंझू के नेतृत्व में करमा महोत्सव आयोजन किया गया था। इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा टंडवा प्रखंड के संयोजक मंडली सदस्य धनेश्वर गंझू, समाजसेवी बालेश्वर गंझू, एससी एसटी ओबीसी के क्षेत्रीय अध्यक्ष विनोद पासवान सहित अन्य लोगों ने करमा पर्व के शुभ अवसर पर अखरा में नृत्य किया। इस अवसर पर समाजसेवी बालेश्वर गंझू ने करमा पर्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कहा जाता है कि कर्मा और धर्मा नामक दो भाइयों ने अपनी बहन की रक्षा के लिए जान को दांव पर लगा दिए थे दोनों भाई गरीब थे और उनकी बहन भगवान से हमेशा सुख-समृद्धि की कामना करते हुए तप करती थी।बहन के तप के बल पर ही दोनों भाइयों के घर में सुख-समृद्धि आई थी इस एहसान के फलस्वरूप दोनों भाइयों ने दुश्मनों से बहन की रक्षा करने के लिए जान तक गंवा दी इसी के बाद से इस पर्व को मनाने की परंपरा शुरू हुई है। इस आयोजन को सफल बनाने में मिश्रा पासवान,लखन पासवान, बिक्रम गंझू, विशाल गंझू, चरण गंझू, रूपलाल गंझू, भोला पासवान सुनील गंझू, सुलेंदर गंझू,कार्तिक गंझू, आकाश पासवान, एल,अरविंद पासवान, आदि नाम शामिल है*