place Current Pin : 822114
Loading...


ज्योतिष कार्यालय के शुभारंभ पर पहुँचे नेशनल अवार्डी विपुल जैन

location_on बागपत access_time 13-Sep-21, 09:26 AM

👁 189 | toll 97



1 2.0 star
Public

बागपत। विपुल जैन नगर के कोर्ट रोड पर राष्ट्रीय विप्र विद्वत परिषद के जिलाध्यक्ष ज्योतिषाचार्य पंडित सोमदत्त शास्त्री के ज्योतिष कार्यालय का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर नेशनल अवार्डी एवं वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन ने भी शिरकत की। उनका व दूरदराज स्थानों से आए ज्योतिषाचार्यो का यहाँ पहुँचने पर फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय विप्र विद्वत परिषद के कोषाध्यक्ष आचार्य उमेश कौशिक व महामंत्री आचार्य प्रवीण पुलत्स्य के नेतृत्व में यज्ञ किया गया, जिसमें सभी ने सामूहिक रूप से हवन कुंड में आहूतियां डाली। इस मौके पर आचार्य पण्डित सोमदत्त शास्त्री ने बताया कि आचरण से हीन व्यक्ति को वेद भी पवित्र नहीं कर सकता, इसलिए सदैव सदाचार पर स्थित रहना चाहिए। वेद का ज्योतिष एक अंग है। जयोतित्वाम अयनम चक्षु: अर्थात् ज्योतिष वेद के नेत्र हैं। भूत भविष्य वर्तमान की जानकारी के लिए ज्योतिष रास्ता दिखाने का कार्य करता है। इस अवसर पर देहरादून से आये आचार्य मनोज जोशी, पण्डित नीरज शास्त्री, पण्डित अनिल पुलत्सय, पण्डित रामशंकर शुक्ला, पण्डित कमलेश शास्त्री, पण्डित राकेश शास्त्री, पण्डित शोभित भारद्वाज, पण्डित निर्वेश शास्त्री, पण्डित अंकित शास्त्री, शिवराज रूहेला सभासद, संजय वर्मा, कमल वर्मा, राजेन्द्र वर्मा बॉबी चौहान आदि मौजूद रहे।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play