ताबुत मे कील साबूत होगा सरकार का तालिबानी रवैया से : लालेश्वर महतो
।शांति पुर्ण विरोध प्रदर्शन पर लाठी चार्ज करवाने वाली सरकार पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने की घोर निंदा
पिपरवार।झारखंड विधानसभा अध्यक्ष द्वारा नमाज के लिए विधानसभा मे कमरा आवंटित करने के विरोध मे बुधवार को विधानसभा का घेराव एवं विरोध प्रदर्शन पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करने की स्थानीय भाजपा नेताओं ने कड़ी निंदा की है।रांची जिला ग्रामीण भाजपा के कोषाध्यक्ष लालेश्वर महतो ने लाठी चार्ज को सरकार का तालीबानी रवैया बताते हुए कहा की सरकार अगर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन को दबाने के लिए इस प्रकार का रवैया अपनाती है तो यह सरकार के ताबुत मे कील का काम करेगा।लोकतंत्र मे सबको अपनी बात कहने एवं विरोध करने का अधिकार है लेकिन तुष्टिकरण की राजनीति का विरोध करने पर जिस प्रकार भाजपा कार्यकर्ताओ पर लाठी चार्ज किया गया यह सरकार के तालीबानी सोच को दिखाता है और हमलोग सरकार की इस कारवाई की सख्त निंदा करते है।