पिपरवार।21 सितंबर को टंडवा में रैयत विस्थापित मोर्चा का 11 वां स्थापना दिवस मनाने की तैयारी को लेकर मंगलवार को आरवीएम क्षेत्रीय समिति की बैठक बहेरा पंचायत भवन में संपन्न हुई।जिसकी अध्यक्षता इकबाल हुसैन एवं संचालन रामचंद्र उरांव ने किया। बैठक में आरवीएम के 11 स्थापना दिवस धूम धाम से मनाने की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया। 11 वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम की तैयारी में सभी लोग को जुड़ने अपील किया गया। स्थापना दिवस के प्रचार प्रसार के लिए परियोजना स्थल एवं गांव स्तर पर बैठक करने और दीवार लेखन करने की तैयारी जैसे कार्यों के लिए अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी गई और अगली बैठक 28 अगस्त को बहेरा पंचायत भवन में रखने की सहमति बनी। बैठक में राजकुमार उरांव, हरिनारायण गंझू,जेपी महाराज,विजय महतो जुल्फान अंसारी सनी सिंह जितेंद्र शाह, मोहम्मद असलम,इंद्रजीत उरांव,रितेश टाना भगत, झूमर राम,कैलाश महतो,दिरपाल टाना भगत, कई लोग उपस्थित थे