स्वांग। प्यार में पागल हजारीबाग के युवक और बीटीपीएस की युवती दोनों ने बीटीपीएस स्थित छिलका पुल के समीप जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। लेकिन स्थानीय लोगों ने बेसुध पड़े युवक और युवती को देख तत्काल गोमिया थाना को सूचना दी। जिसमें सूचना मिलते ही गोमिया थाना के सब इंस्पेक्टर धर्मल मांझी दल बल के साथ घटनास्थल में पहुँचकर दोनों प्रेमी जोड़ा का स्थिति को देखते हुए 108 एम्बुलेंस के सहायता से तत्काल गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया। जहाँ चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं युवक और युवती के पास कई प्रेम पत्र भी बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक बोकारो थर्मल के जनता नगर की रहने वाली 19 वर्षीय युवती और हजारीबाग इचाक का रहने वाला 20 वर्षीय युवक आपस में प्रेम करते थे। युवक ने सुबह 6 बजे बोकारो थर्मल पहुंचकर युवती को फोन कर के बुलाया और दोनों छिलका पुल के पास जाकर कीटनाशक दवाई खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। लेकिन लोगों की तत्परता से इन लोगों को जल्द अस्पताल पहुंचा दिया गया। जानकारी के मुताबिक इससे पूर्व भी दोनों युवक और युवती घर से फरार हो चुके थे।जिसकी शिकायत बोकारो थर्मल और इचाक थाने में मामला भी दर्ज किया गया है। फिलहाल अस्पताल में युवती की माँ पहुँच चुकी है। दोनों अलग अलग जाती से होने के करण परिवार वाले इस रिश्ते का विरोध कर रहे थे।वहीं पूछने पर प्रेमी निशांत सिन्हा ने बताया कि लड़की से 3 साल पूर्व से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था। हम दोनों इस रिस्ते से बहुत ही खुश थे। और हमलोगों ने इचाक स्थित शिव मंदिर में शादी भी किये थे। लेकिन इस शादी से हमलोगों परिवार वाले खुश नहीं थे।जिसके कारण हमलोगों को मजबूरन ये कदम उठाना पड़ा।