पिपरवार। पिपरवार क्षेत्र के किरीगडा निवासी जगमोहन महतो जो जीएम ऑफिस में बिना कोई सेफ्टी उपकरण के जीएम के केबिन के समीप सेड में लाइट जोड़ने का काम कर रहे थे। अचानक बिजली का झटका लगने से से गिर कर घायल हो गए।जिसके बाद इनको प्राथमिक उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बचरा में लाया गया। इस दौरान मौके पर पहुंच कर पिपरवार मंडल अध्यक्ष ने घायल युवक की इलाज कराने में मदद की। बचरा क्षेत्रीय अस्पताल में उच्च अस्तरीय इलाज ना होने के कारण हालत गंभीर हो गई बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया। रांची जाने के क्रम में जगमोहन महतो निधन हो गया। इनके परिजनों की मृत्यु की सूचना मिलने पर परिजन सदमे में आ गए हैं और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक गांव के ग्रामीण आक्रोशित होकर महाप्रबंधक कार्यालय आ पहुंचे मृतक परिजनों के आश्रितों के लिए मुआवजे की मांग करने लगे।इस दौरान पिपरवार मंडल अध्यक्ष संजीव माइकल मिश्रा एवं जिप सदस्य अब्दुल अंसारी,मुखिया सुरेश महतो,मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मांग को समझे,और कोयला ढुलाई ठप करा दिए और महाप्रबंधक कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। इसके बाद महाप्रबंधक कार्यालय में ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों के साथ पिपरवार जीएम सीबी सहाय की वार्ता हुई जिसमें जीएम ने ईमानदारी और इंसानियत की मिसाल कायम करते हुए मृतक के परिजन के आश्रितो को 7 लाख रुपए और 50 हजार उनके अंतिम संस्कार के लिए एवं उनके बच्चों की शिक्षा कल्याणपुर के समीप मंडेर स्कूल में कराने का जिम्मा लिया और उनकी पत्नी को जीएम ऑफिस में ठेकेदार के अंडर रोजगार देने की बात को ताई किया।सारे ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि इस वार्ता से संतुष्ट होकर फिर से कोयला जुलाई को चालू करवा दिए इस वार्ता के साथ धरना को यहीं पर स्थगित कर दिया गया।प्रबंधन के साथ वार्ता में पिपरवार भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा उर्फ माइकल,जिला परिषद सदस्य अबदुल्ला अंसारी, आरवीएम नेता सुरेश महतो, ओबीसी अध्यक्ष भाजपा राजेश महतो,पंसस मोहन महतो, कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी बसंत कुमार, कांग्रेसी नेता उमेश कु यादव, सुनील सिंह,लक्षमण मंडल,संतोष महतो, हीरा महतो,राजेश महतो, गणपति महतो, फुलेशवर महतो, रामेश्वर महतो, बाल गोविंद महतो,सरवन महतो,भुनेशवर महतो, अन्य लोग उपस्थित थे