place Current Pin : 822114
Loading...


जीएम ऑफिस में काम कर रहे मजदूर बिजली का झटका से गिरकर हुई मौत: पिपरवार जीएम ने 7: 50 लाख मुआवजा देने की बात को तय किया

location_on पिपरवार access_time 14-Aug-21, 06:27 AM

👁 311 | toll 149



1 -4.0 star
Public

पिपरवार। पिपरवार क्षेत्र के किरीगडा निवासी जगमोहन महतो जो जीएम ऑफिस में बिना कोई सेफ्टी उपकरण के जीएम के केबिन के समीप सेड में लाइट जोड़ने का काम कर रहे थे। अचानक बिजली का झटका लगने से से गिर कर घायल हो गए।जिसके बाद इनको प्राथमिक उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बचरा में लाया गया। इस दौरान मौके पर पहुंच कर पिपरवार मंडल अध्यक्ष ने घायल युवक की इलाज कराने में मदद की। बचरा क्षेत्रीय अस्पताल में उच्च अस्तरीय इलाज ना होने के कारण हालत गंभीर हो गई बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया। रांची जाने के क्रम में जगमोहन महतो निधन हो गया। इनके परिजनों की मृत्यु की सूचना मिलने पर परिजन सदमे में आ गए हैं और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक गांव के ग्रामीण आक्रोशित होकर महाप्रबंधक कार्यालय आ पहुंचे मृतक परिजनों के आश्रितों के लिए मुआवजे की मांग करने लगे।इस दौरान पिपरवार मंडल अध्यक्ष संजीव माइकल मिश्रा एवं जिप सदस्य अब्दुल अंसारी,मुखिया सुरेश महतो,मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मांग को समझे,और कोयला ढुलाई ठप करा दिए और महाप्रबंधक कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। इसके बाद महाप्रबंधक कार्यालय में ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों के साथ पिपरवार जीएम सीबी सहाय की वार्ता हुई जिसमें जीएम ने ईमानदारी और इंसानियत की मिसाल कायम करते हुए मृतक के परिजन के आश्रितो को 7 लाख रुपए और 50 हजार उनके अंतिम संस्कार के लिए एवं उनके बच्चों की शिक्षा कल्याणपुर के समीप मंडेर स्कूल में कराने का जिम्मा लिया और उनकी पत्नी को जीएम ऑफिस में ठेकेदार के अंडर रोजगार देने की बात को ताई किया।सारे ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि इस वार्ता से संतुष्ट होकर फिर से कोयला जुलाई को चालू करवा दिए इस वार्ता के साथ धरना को यहीं पर स्थगित कर दिया गया।प्रबंधन के साथ वार्ता में पिपरवार भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा उर्फ माइकल,जिला परिषद सदस्य अबदुल्ला अंसारी, आरवीएम नेता सुरेश महतो, ओबीसी अध्यक्ष भाजपा राजेश महतो,पंसस मोहन महतो, कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी बसंत कुमार, कांग्रेसी नेता उमेश कु यादव, सुनील सिंह,लक्षमण मंडल,संतोष महतो, हीरा महतो,राजेश महतो, गणपति महतो, फुलेशवर महतो, रामेश्वर महतो, बाल गोविंद महतो,सरवन महतो,भुनेशवर महतो, अन्य लोग उपस्थित थे


Trending in related area :

#1
भारतीय संविधान अन्य देशों से लिया गया है.

location_on India
access_time 04-Jul-23, 08:34 AM
#2
✅महत्वपूर्ण नारे (slogans)

location_on India
access_time 04-Jul-23, 08:36 AM
#3
आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर पिपरवार में स्थापित तीन महापुरुषों को नहीं किया गया याद। जनप्रतिनिधियों एवं से सीसीएल के अधिकारियों ना साफ सफाई की गई ना माल्यार्पण किया गया। इसकी घोर निंदा करते हुए पिपरवार विकास समिति के सदस्यों द्वारा किया गया साफ सफाई एवं माल्यार्पण

location_on पिपरवार
access_time 16-Aug-21, 08:45 AM
#4
Important Geography Question Answer

location_on India
access_time 04-Jul-23, 08:37 AM
#5
पिपरवार में झामुमो ने नए थाना प्रभारी का किया स्वागत (पिपरवार से खबर मन्त्र संवाददाता आदर्श विश्वकर्मा की रिपोर्ट)

location_on पिपरवार
access_time 02-Sep-21, 08:45 AM


Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play