स्वांग। गोमिया रेलवे स्टेशन के शौचालय में एक होटल स्टॉफ कई घंटो तक अंदर में फंसा रह गया। अब बतातें चलें कि होटल स्टॉफ शौच करने के लिए अंदर गया और जैसे ही बाहर निकलना चाहा तो देखा कि अंदर से दरवाजा पूरी तरह से लॉक हो चुका है। जो वो खोल नहीं पाया । तब जाकर जोर जोर से चिल्लाने लगा । तभी वहां पर बाहर में घूम रहे लोगों ने चिल्लाने की आवाज सुनकर टिकट काउन्टर में घुस कर देखा तो चिल्लाने की आवाज शौचालय के अंदर से आ रही थी। उसके बाद काफी मशक्कत के बाद दरवाजा खोलकर होटल स्टॉफ को बाहर निकाला गया । वहीं शौचालय से बाहर आते ही होटल स्टॉफ चैन के साँस लेकर बेसुध हो गया।