गोमिया। कथारा ओपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कथारा कोलियरी प्रबंधन एवं कथारा ओपी पुलिस ने बंद खदान में अवैध रुप से चल रहे सुरंग को भरने का कार्य किया गया। बतातें चलें कि बीते दिसंबर माह में भी प्रबंधन एवं पुलिस ने संयुक्त रुप से अवैध सुरंगों को बंद कराया गया। वहीं इस दौरान मुख्य रुप से कथारा कोलियरी के खान प्रबंधक, जी एस मीणा, उप प्रबंधक आरके सिंह, बालेश्वर मंडल, कथारा ओपी प्रभारी बबुआ नंद भगत ,सिक्योरिटी इंचार्ज रामनाथ राय, और पुलिस के जवान उपस्थित थे