ललपनिया । गोमियाँ थाना क्षेत्र के अंतर्गत छिलका पुल स्थित पेट्रोल पम्प से महज कुछ दुरी पर बुधवार की सुबह छोटा हाथी वाहन अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गहरे खाई में जा गिरा । वहीं दुर्घटना में किसी के घायल होने की सुचना नहीं है ।इस संबंध में बताया जाता है कि उक्त वाहन जरीडीह से चल कर गोमियाँ की ओर जा रहा था इसी दौरान वाहन जैसे ही उक्त स्थल पर पहुंचा चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया जिससे वाहन गहरे खाई में जा गिरा. घटना की सुचना मिलते ही गोमियाँ पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जाँच पड़ताल प्रारम्भ कर दिया है।