स्वांग। गोमिया रेलवे स्टेशन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से आरपीएफ गोमिया के प्रभारी विंध्याचल कुमार के नेतृत्व में सघन जांच अभियान चलाया गया । जिसमे जबलपुर हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस में जांच अभियान चलाया गया। वहीं स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म न0 -1 और 2 में भी संदेह के आधार पर यात्रियों से पूछताछ किया गया। वहीं इस संबंध में आरपीएफ गोमिया प्रभारी विंध्याचल कुमार ने बताया कि यह अभियान सुरक्षा के दृष्टिकोण से चलाया जा रहा है। जिसमें किसी भी यात्रियों को भय और परेशानी के साथ यात्रा ना करना पड़े।और आगे भी इस तरह का जाँच अभियान चलाया जाएगा। वहीं इस कार्यक्रम में एएसआई विनोद कुमार सिंह,शत्रुघ्न सिंह,अमित कुमार सिंह,अजय कुमार सिंह,यशराज मीणा,कुंदन कुमार शामिल थे।