स्वांग। आई. ई. एल. थाना के जवान और गश्ती वाहन चालक संजय कुमार साव ने मानवता का परिचय देते हुए सड़क पर मोटरसाइकिल से गिरा पड़ा हुआ एक व्यक्ति को अपने साथ ले जाकर कराया इलाज। वहीं इस संबंध में बतातें चलें कि बैंक मोड़ में एक मोटरसाइकिल सवार अचानक किसी बाइक सवार के चकमे में आकर सड़क पर गिर गया था। जिसमें मौक़े पर आईईएल थाना के गश्ती वाहन वहाँ बैंक परिसर में खड़ी थी। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही एएसआई चम्पई गोप, चालक संजय कुमार साव ने मौके पर पहुँचकर उक्त घायल व्यक्ति को तत्काल अपने साथ गश्ती वाहन से ले जाकर गोमिया स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कराकर घर तक पहुंचाया। वहीं इस कार्य से पूरे क्षेत्र में आईईएल थाना के वाहन चालक व जवान का काफी प्रशंसा किया जा रहा है। वहीं इस संबंध में बताया जाता है कि उक्त घायल व्यक्ति को हल्की चोटें आई थी। वो पूरी तरह से अभी ठीक है। तत्पश्चात उन्होंने आईईएल थाना के एएसआई चम्पई गोप, वाहन चालक संजय कुमार साव, मुकेश कुमार यादव, देवाशीष मोदी का आभार व्यक्त किया।