गोमिया । सीसीएल के करगली प्रक्षेत्र के अंतर्गत खासमहल फेज - टू कोलियरी में कार्यरत पीआर मजदूर धनेश्वर यादव को लंबी अनुपस्थिति के आरोप में बर्खास्त किया गया जो कि लंबी प्रताड़ना का शिकार हो रहे थे वहीं प्रबंधन हमेशा टालमटोल की नीति अपना रही थी इस बार धनेश्वर यादव के द्वारा अंतिम और आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए सीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक तथा सीसीएल के डीपी राज्य के मुख्यमंत्री और बेरमो के विधायक को प्रेषित पत्र के माध्यम से 5 जनवरी से रांची मुख्यालय पर आमरण अनशन करने की घोषणा की थी। इस मामले पर सीसीएल के महाप्रबंधक कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध के सकारात्मक पहल करते हुए उक्त आंदोलन को 3 माह के लिए विस्तार दिया गया विदित हो कि सीसीएल प्रबंधन ने लंबी अनुपस्थिति के बर्खास्त कर्मियों को पुनः बहाल के लिए एक नियमावली बनाई थी जिस नियमावली के तहत सीसीएल ने विभिन्न चरणों में दिसंबर 2013 में 35 श्रमिक को अगस्त 2014 में 30 श्रमिकों मई 2016 में 57 श्रमिकों को पुनः नियुक्ति पत्र जारी किया था चौथी सूची लगभग 26 लोगों का पिछले 7 सालों से विचाराधीन पड़ा है राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के लंबी पहल और लड़ाई पर धनेश्वर यादव का मामला को निरंतर गति दिया जाता रहा परिणाम स्वरूप सीसीएल के निर्देशक मंडली की होने वाली अगली बैठक में ऐसे मामलों का निपटारा संभव होगा सीसीएल के महाप्रबंधक कार्मिक एवं औद्योगिक के आश्वासन पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के सीसीएल सचिव अजय कुमार सिंह संगठन सचिव वेदव्यास चौबे के उपस्थिति में वार्ता कर मामले को अति शीघ्र निष्पादित करने का सहमति हुआ इसके बाद यूनियन के अपील पर धनेश्वर यादव ने अपने कार्यक्रम को 3 माह तक के लिए स्थगित किया राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने प्रबंधन को न्याय संगत कार्रवाई समय सीमा के अंदर किए जाने की मांग की इस अवसर पर सीसीएल के महाप्रबंधक कार्मिक एवं औद्योगिक उमेश सिंह यूनियन की ओर से अजय कुमार सिंह वेदव्यास चौबे सहित अन्य शामिल थे