पिपरवार।विकलांग पिंटू उरांव का घर कुछ दिन पहले भारी वर्षा होने के कारण उनका घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।जब पूर्व विधायक प्रत्याशी जितेंद्र कुमार को पता चला तो पिंटू उरांव के आवास में मिलने गए और उनको पूर्व विधायक प्रत्याशी ने आश्वासन दिया खुद अंचल अधिकारी से बात कर आपदा प्रबंधन से जो भी सहायता हो वह दिलाने की कोशिश करूंगा और शुक्रवार को उन्होंने पिंटू उरांव के साथ अंचल अधिकारी से मिलकर पिंटू उरांव की समस्याओ को अवगत करवाएं।अंचल अधिकारी ने आश्वासन दिए और कहे जो भी आपदा प्रबंधन के द्वारा पिंटू उराँव को सहायता मिल सके वह सहायता की जाएगी। पिंटू उरांव के पास चलने के लिए ट्राई साइकिल नहीं था तो विधायक प्रत्याशी जितेंद्र कुमार एवं ऑल इंडिया एससी एसटी ओबीसी काउंसिल जिला अध्यक्ष सचिन पासवान ने बाल विकास पदाधिकारी से मुलाकात कर पिंटू उराँव को ट्राय साइकिल देने की बात कही बाल विकास पदाधिकारी ने पिंटू उराँव को देखते हुए बाल विकास पदाधिकारी मैं अविलंब ट्राय साइकिल उपलब्ध कराया और उन्होंने अभिलंब कंधार के सहिया दीदी गोरैती तिग्गा को निर्देश देते हुए कहा पिंटू उरांव का विकलांग भत्ता के लिए अभिलंब फार्म भरा जाए।बाल विकास पदाधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा जितना जल्द हो सके पिंटू उरांव को विकलांग भत्ता दिया जाएगा। मौके पूर्व विधायक प्रत्याशी जितेंद्र राम, एससी एसटी ओबीसी काउंसिल जिला अध्यक्ष सह इंटक जिला महासचिव सचिन पासवान समाजसेवी कृष्णा यादव रविंदर उरांव,कई लोग उपस्थित थे