पिपरवार।भारतीय जनता पार्टी के पिपरवार मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा एवं वरिष्ठ भाजपा नेता लालेश्वर महतो ने पिपरवार मंडल के कार्यकर्ताओं साथ शुक्रवार को टंडवा प्रखंड के सामुदायिक भवन स्वास्थ्य केंद्र में कोवैक्सीन के पहला डोज का टीका लिया। मंडल अध्यक्ष बताया कि वैक्सीन कवच के समान है तीसरी लहर आने से पहले झारखंड में सभी लोग पूर्णा रूप से वैक्सीन ले ले और पूरा झारखंड कोरोना मुक्त हो सके। और भाजपा नेता लालेश्वर महतो ने सभी लोगों से अपील किया कि वैक्सीन भरपूर मात्रा में उपलब्ध है तीसरी लहर आने से पहले हम सबकी दायित्व है कि अपने गांव एवं अपने समाज को वैक्सीन लेकर सुरक्षित करें कोरोना मुक्त भारत का निर्माण करने के भागीदार बने।वैक्सीन लेने वालों में मंडल अध्यक्ष भाजपा संजीव माइकल मिश्रा,वरिष्ठ भाजपा नेता लालेश्वर महतो,मीडिया प्रभारी,आदर्श विश्वकर्मा,सहसंयोजक संजय कुमार गंजू, चेतलाल महतो , पीटर ,वरिष्ठ भाजपा नेता रविंद्र सिंह, पंकज राणा, अजय कुमार,उदय चोपड़ा, उपस्थित थे