गोमिया ।चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बडकीसिधावारा,हुरलुंग,चतरोचट्टी पंचायत के सभी खिलाडियों के बीच चतरोचट्टी थाना प्रभारी और कौनारडैम सीआरपीएफ के द्वारा खिलाड़ियों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया गया ।
वहीं मुख्य रुप से उपस्थित चतरोचट्टी थाना प्रभारी़ विवेक तिवारी ने कहा कि खेलकूद से शारिरिक और मानसिक रुप से विकास होता है और तनाव दूर होता है थाना प्रभारी ने अपने स्तर से खिलाड़ियों को फुटबॉल,वॉलीबॉल,क्रिकेट,जर्सी दिया। वहीं खेल सामग्री मिलते ही खिलाड़ियों ने खुशी से झूम उठे और थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो बेहिचक थाना में आकर सूचित करें जिसे हर संभव मदद के लिये प्रशासन पूरी तरह से आपको सहयोग करेगी।