हज़ारी ( गोमिया ) : गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने गोमिया पंचायत के महतो टोला में 200 केवीए के विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। वहीं सैकड़ों की संख्या में पंचायत के महिला पुरुष ग्रामीणों ने विधायक को गाजे बाजे के साथ स्वागत किया। इस दौरान विधायक डॉ लंबोदर महतो ने ग्रामीणों के विभिन्न समस्याओं को भी सुना। ततपश्चात ग्रामीणों ने कहा कि पिछले कई दिनों से ट्रांसफार्मर खराब रहने के कारण हमलोग बिजली की समस्या से परेशान थे। नए ट्रांसफार्मर के लग जाने से क्षेत्र में बिजली की समस्या दूर हो गई है। मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि विपिन नायक, समाजसेवी सुरजीत सिंह बधावन, मदन यादव, बालमुकुंद यादव, सुंदर यादव, शिवनारायण रवानी, राजकुमार यादव, रविंद्र साहू, किशोर वर्मन, रवि सन मांझी, शैलेश रवानी, जानकी यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।