हज़ारी सवांददाता प्रवीण कुमार का रिपोर्ट।
हज़ारी ( गोमिया ) : गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हजारी पटवा बस्ती में एक 26 वर्षीय युवक दो तल्ले की छत से कूद गया। छत से गिरने के उपरांत उक्त युवक काफी लहूलुहान हो गया। आनन-फानन में आसपास के लोग और परिजनों ने स्वांग स्थित मां शारदे सेवा सदन अस्पताल में भर्ती कराया। सिर में काफी चोट आई है, और लहूलुहान हो गया है। मां शारदे सेवा सदन अस्पताल के डॉ जितेंद्र ने बताया कि उक्त युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। काफी रक्त बह रहा था उसे रोका गया है,सांस की नली में और फेफड़ों में काफी ब्लड चला गया है। बेहतर इलाज के लिए इन्होंने शीघ्र ही रांची रेफर कर दिया है। डॉ जितेंद्र ने बताया कि मरीज की हालत बेहद गंभीर है उसे समय पर रांची अस्पताल पहुंचाना अति आवश्यक है। जानकारी के अनुसार युवक का नाम ब्योम केश है, सोमवार को अपने ससुराल हजारी पटवा बस्ती में आया हुआ था। और वह अपने ससुराल के ही छत से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।