चतरोचट्टी। गोमिया प्रखंड के अंतर्गत चतरोचट्टी में करीब 18 करोड़ की लागत वाली ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना की नींव रखी गयी थी. इस योजना के तहत कोनार नदी में इंटेक वेल का निर्माण किया गया था. लेकिन पिछले एक दिन की बारिश में करोड़ों की लागत से बना इंटेक वेल बह गया. इस संबंध में बेरमो एसडीओ अनंत कुमार ने बताया कि उन्हें अभी-अभी जानकारी मिली है. इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी से इसकी जानकारी ली जा रही है!
ग्रामिणों ने बताया है कि पिछली रघुवर दास की सरकार में पुर्व पेयजल एंव स्वच्छतामंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने चतरोचट्टी में ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत पानी टंकी सहित पाइप लाइन का निर्माण के लिये उद्घाटन किया गया था! इस योजना के तहत चतरोचट्टी, बड़की सीधाबारा, हुरलुंग और चिदरी पंचायत में पेयजल आपूर्ति की जानी थी. इसी उद्देश्य से कोनार नदी पर इंटेक वेल बनाया गया था. इसका निर्माण हुए एक साल भी नहीं हुआ कि इंटेक वेल बह गया!
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुये बताया कि ठेकेदार द्वारा पानी आपूर्ति के लिए टेस्टिंग का काम भी बीच-बीच में किया जा रहा था. लेकिन इस मौसम की बारिश को इंटेक वेल सह न सका और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया! ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार पानी टंकी के निर्माण में शुरू से ही अनियमितता बरत रहा था! लेकिन राजनीतिक संरक्षण मिलने के कारण वह काम में लिपापोती कर रहा था! लेकिन कोनार नदी के तेज बहाव ने ठेकेदार के भ्रष्टाचार की पोल खोल दी!