पिपरवार।पिछले 2 दिनों से हो रहे मूसलाधार बरसात के कारण बहेरा पंचायत के अंतर्गत खांधार गांव निवासी एक विकलांग व्यक्ति जिसका नाम पिंटू उरांव है पिता का नाम रधवा उरांव है जिसका घर बरसात के कारण टूट कर बिखर गया। गनीमत रही कि हादसे की शुरुआत छत से मिटटी गिरने से हुयी, जिसके बाद खतरे को भांपते हुए मकान के अंदर बैठे घर के सभी सदस्य बाहर निकल आये और कुछ ही पलों में मकान पूरी तरह से तहस नहस हो गया।परिवार वाले लोग सदमे में है पिंटू उरांव का मकान बीते साल भी गिर गया था, तब ग्रामीणों की मदद से मकान को दोबारा से बनवा दिया गया था। पिंटू उरांव विकलांग होने के साथ-साथ बेरोजगार भी है। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया की पिंटू उरांव अपने मां-बाप का एकलौता पुत्र है इसके घर में एक छोटा सा दुकान था जिससे वह अपना घर का गुजर-बसर करता था।घर टूटने की वजह से सारा चीज तहस-नहस हो गया। पिंटू उरांव ने बताया कि अभी तक मुझे कोई भी सरकारी लाभ नहीं पाया है बीते कुछ दिन पूर्व टंडवा प्रखंड में जितने भी विकलांग एवं दिव्यांग व्यक्ति है उन्हें सीएसआर फंड के द्वारा व्हीलचेयर दी जा रही थी परंतु मुझे ना ही मुझे ले जाया गया न ही खबर की गई । पिंटू के पास रहने के लिए और कोई दूसरा घर नहीं है इतनी दयनीय स्थिति में भी रहने को मजबूर है। पिंटू ने इस न्यूज़ के माध्यम से प्रखंड पदाधिकारी एवं सिमरिया विधायक पंचायत के मुखिया से एवं जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई है की मुझे जल्द से जल्द मदद दी जाए।