पिपरवार।पिपरवार क्षेत्र के अंतर्गत बहेरा पंचायत के सिदालू गांव के निवासी रामचंद्र गंझू का घर मूसलाधार बारिश की वजह से उनका क्षतिग्रस्त हो गया।इसकी जानकारी भाजपा सह संयोजक पिपरवार संजय कुमार ने देते हुए बताया कि दो दिन से लगातार मूसलाधार वर्षा होने के कारण से जमीन का निचला हिस्सा गीला हो गया है एवं इस गांव के बगल में अशोका पिपरवार खदान है जिसके ब्लास्टिंग के वजह से घर का निचला हिस्सा कमजोर हो गया है जो इस बरसात को सहन नही कर पाया और इनका घर गिर कर क्षतिग्रस्त हो गया । इस गरीब परिवार को इस मूसलाधार वर्षा में रहने में काफ़ी परेशानी हो रही है इस समस्या को भाजपा मंडल सहसंयोजक ने पिपरवार मंडल अध्यक्ष से अवगत कराया। मंडल अध्यक्ष ने इस समस्या पर तुरंत ही संज्ञान लेते हुए पिपरवार भाजपा मंडल के कार्यकर्ता को आदेश दिया कि वह तुरंत पीड़ित परिवार के घर जाकर स्थिति का जायजा लें मंडल अध्यक्ष के निर्देशा का तुरंत संज्ञान लेते हुए आदर्श विश्वकर्मा,विक्रम गांझु,आशीष गुप्ता,रविंद्र उरांव मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पिपरवार मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा के साथ सभी कार्यकर्ताओं ने सिमरिया विधायक से संपर्क कर प्रखंड पदाधिकारी एवं सीसीएल प्रबंधन से मांग किया कि इस मूसलाधार बारिश की वजह से इस पिपरवार क्षेत्र में जितने भी घर क्षतिग्रस्त हुए हैं।सभी को उचित आकलन करके उचित मुआवजा देने का कार्य अविलंब जल्द से जल्द करे