गोमिया। गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू माइनस में बुधवार को सीसीएल कर्मी के शव को फंदे से टंगे होने की सूचना पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बता दें कि स्वांग- गोविंदपुर फेज टू कोलियरी में टायर सेक्सन में कार्यरत हिरामन महतो (Hiraman महतो) शाम 3 बजे अपने क्वाटर सं.(एनएम/34) के बाहर के कमरे में लोहे के एंगल में रस्सियों के सहारे झूलता हुआ मृत पाया गया।
परिजनों की गुहार पर लोगों ने इसकी सूचना गोमिया पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची गोमिया थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा और बॉडी की बारीकी से जांच की।
इस संबंध में पूछे जाने पर मृतक के पुत्र वधु अंबिका देवी का कहना है कि उसके ससुर 12 बजे खाना खाकर कमरे में सोए थे, मैं घर के मध्य वाले कमरे में थी। दोपहर 3 बजे आकर खाना खाने के लिए जगाने पहुंची तो देखा कि कमरे के दोनों तरफ के दरवाजे बंद है। बहुत देर तक आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खोला गया तो अनहोनी की आशंका पर पास पड़ोस के लोगों से दरवाजा को धक्का देकर खोला गया। अंदर जाकर देखी तो मेरे ससुर का शव रस्सियों के सहारे झुल रहा था। तत्काल इसकी सूचना अपने पति तापेश्वर महतो को दिया जो रांची में थे। इसी दौरान रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी भी पहुंच गए। बताया कि घर में किसी तरह का कोई विवाद,लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ है।
रांची से लौटे पुत्र ने बताया कि उनके पिता हिरामन महतो गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और पिछले कुछ दिनों से अवसादग्रस्त रह रहे थे। जिस कारण वह भी स्वांग स्थित अपने कम्प्यूटर पार्ट्स की दुकान को पिछले कुछ दिनों से बंद कर पिता के इलाज और इन्तेजामत में व्यस्त थे। बताया कि उनकी पत्नी और पड़ोसियों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि उसके पिता की मौत फंदे में लटककर हुई है।
सूचनोपरांत पहुंचे थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि शुरुवाती जांच में आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कारणों की विस्तृत जानकारी मिल सकेगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेजा जा रहा है। मौके पर पीएसआई रतन कुमार मौजूद थे।
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।