बोकारो। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) महिला अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट में बोकारो जिलांतर्गत गोमिया प्रखंड के पटवा बस्ती निवासी रामजी प्रसाद की पुत्री खुशी कुमारी का चयन होने से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। इसी क्रम में मंगलवार को गोमिया क्रिकेट एकेडमी के कोच रवि निषाद ने एकेडमी अभ्यर्थी खुशी के चयन पर सम्मान समारोह का आयोजन किया। उन्होंने उनके साथी खिलाडियों के सामने मिठाई खिलाकर सम्मानित किया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कोच रवि ने बताया कि खुशी होनहार क्रिकेटर है बैट्समैन के तौर पर उसकी प्रतिभा सारानीय है, अपने लगन और मेहनत के दम पर इस मुकाम तक पहुंची है, जिसका हैं सबको गर्व है, उन्होंने बताया कि एक माह पूर्व ही खुशी महिला अंडर-19 बोकारो जिला टीम से खेलकर लौटी है। अंडर-23 ट्रायल मैच मे खुशी कर प्रदर्शन बेहतर रहा जिसके बाद जेएससीए ने महिला अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट में की घोषणा कर दी गयी है। खुशी कुमारी अपना पहला मैच 8 मई को जमशेदपुर में खेलेगी। इधर खुशी के पिता रामजी प्रसाद व माता मुनिका देवी ने भी पुत्री के चयन पर प्रसन्नता जाहिर किया है। मौके पर सृजन कुमार, अभिनव कुमार, रौनक कुमार, सौरभ पांडेय, आयुष प्रजापति, आयुष जायसवाल आदि मौजूद रहे।