आरके वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश भारद्वाज ने वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन को उनके पर्यावरण जागरूकता कार्य को देखते हुए उन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया है।
इस मौके पर विपुल जैन ने कहा कि आरके वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश भारद्वाज ने मानसून के चलते व ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए जो वृक्षारोपण की मुहिम चलाई हुई है, वह काबिल-ए-तारीफ है। सभी लोगों को उनके कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनकी इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, तभी पर्यावरण को संरक्षित रखा जा सकता है। कहा कि विवाह- शादी, जन्मदिन व अन्य किसी भी शुभ अवसर पर सभी लोगों को कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और अन्य लोगों को भी इसके प्रति प्रेरित करना चाहिए। क्योंकि मानव जीवन पेड़-पौधों पर टिका हुआ है और इसके बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। उधर, राकेश भारद्वाज ने कहा कि उनका फाउंडेशन विपुल जैन जैसे अनेको लोगों को सम्मानित कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है और आशा करता है कि सभी लोग आगे भी यूं ही पर्यावरण संरक्षण हेतू कार्य करते रहेंगे। उन्होंने उनकी इस मुहिम का हिस्सा बनने के लिए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।