जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट
स्वाँग। गोमिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत पडरीया ग्राम में धनेश्वर यादव के घर में अचानक रखे पुवाल पर आग लग गया। वहीं घर के महिलाओं ने आग को दहकता देख शोर - शराबा करने लगी। तत्पश्चात आवाज सुनकर के गांव के लोगों ने आनन फानन में पुआल में लगी आग को बुझाने में लग गये। तब कुछ ही देरों में आग पर काबू पा लिया गया। वहीं लगने का कारणो का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं आग लगने की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दिया गया लेकिन रास्ता संकीर्ण होने के कारण अग्निशामक वाहन घटनास्थल तक पहुँच नहीं