place Current Pin : 822114
Loading...


कोरोना योद्धाओं की सेवाओं को भुलाया नही जाएगा : विपुल जैन

location_on बागपत access_time 22-Jul-21, 10:36 AM

👁 207 | toll 70



1 2.0 star
Public

युवा चेतना मंच समिति के तत्वावधान में गाँव बसौद में 164 वें शहादत दिवस पर कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नेशनल अवार्डी एवं वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं, आशाओं, संगिनियो, एएनएम व चिकित्सकों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उन्हें कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया। उन्होंने बसौद गांव के अमर शहीदों को नमन किया और उसके बाद कोरोना योद्धाओं के कार्यों पर प्रकाश डाला। कहा कि कोरोना योद्धाओं ने ही हमें महामारी के दौर में जीत की राह दिखायी है। इसको लेकर वह उन्हें सेल्यूट करते है। उन्होंने महामारी के दौरान अकाल मृत्यु का शिकार हुए लोगों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। कहा कि कोरोना योद्धाओं ने देश के लिए जो सेवाए दी है, उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। कार्यक्रम में डॉ राजीव गुप्ता ने मुख्य अतिथि तथा डॉ ललित शर्मा, रविता तोमर, समाज सेविका गुलिस्ता मुमताज, मास्टर गुलज़ार आलम, डॉ असलम, डॉ रिजवान, नरेश, सुनील, डॉ शमसाद, आदिल, ऋषभ, अखंड , सुदेश, अनीता, पूनम, कुसुम आदि ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। मंच के संस्थापक मास्टर सत्तार अहमद ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन युवा चेतना मंच के महासचिव समीर अहमद ने किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। मंच के कार्यकर्ताओं में वसीम, तसलीम, नसीम, नाजिम, सद्दाम, मयूर, गुडडू, गुलज़ार, आजम बाबर, नय्युम , तालिब, आकिब, वकील अहमद, युनुस आदि का मुख्य सहयोग रहा।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play