स्वांग। गोमिया कथारा चार नम्बर स्थित अम्बेडकर पुस्कालय भवन में भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला कमिटी के द्वारा गोमिया प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत कुमार के अध्यक्षता में भीम आर्मी भारत एकता मिशन का छठा स्थापना दिवस मनाया गया। वहीं कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम सविंधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर फूल माला पहनाकर किया गया। वहीं इस
मौके पर अमरजीत कुमार, गोवर्धन रविदास धरम घासी बिट्टू कुमार घासी शंकर बौद्ध, राजन बौद्ध, मिथलेश सुनील गोबिंद राम संजय राजेंद्र प्रेम दीपक भीम मुख्य रूप से उपस्थित थे।