स्वांग। आईइएल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आईइएल क्वार्टर से चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। अज्ञात चोरों ने बंद क्वार्टर से करीब तीन लाख रुपये और लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ किया। मिली जानकारी के अनुसार आईईएल गवर्मेंट कॉलोनी के पूर्व शिक्षिका नीलू बाला अपने बेटे के रिंग सेरेमनी के लिए दस दिन पहले सासाराम गए थे। मंगलवार को उन्हें चोरी की घटना की सूचना मिली।
बताया जाता है कि मंगलवार सुबह जब पड़ोस की महिला फूल तोड़ने गई तो देखा कि दरवाजा खुला हुआ है। उन्होंने इसकी सूचना फोन से नीलू बाला को दी। फिर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी आशीष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। गृहस्वामी नीलू बाला जब अपने क़वार्टर पहुंची तो घर की हालत देख रोने लगीं। उन्होंने बताया कि करीब तीन लाख रुपये और कई लाख रुपये के जेवरात की चोरी हुई है । साथ ही एक एलईडी टीवी और दो लैपटॉप की भी चोरी हुई है। चोरों ने घर के सभी सामान को फैला दिया। इस दौरान चोरों ने हर उस स्थान की तलाशी ली जहां पैसे और जेवर होने की संभावना थी। अब बतातें चलें कि आईइएल थाना क्षेत्र से लागातार चोरी की घटना हो रही है। वहीं इससे पूर्व 18 जुलाई को भी बैंक मोड़ से एक दुकान का शटर तोड़कर हजारों रुपये चुरा लिया गया। वहीं कुछ दिन पहले भी बैंकमोड़ से एक मोटर साइकिल की चोरी हुई थी। मानो ऐसा लगता है कि आईइएल थाना क्षेत्र में चोर बैखोफ घूम रहे है।