place Current Pin : 822114
Loading...


नदी में डूबने से एक युवक की मौत। शव का खोजबीन जारी।

location_on स्वांग access_time 18-Jul-21, 09:19 PM

👁 402 | toll 216



1jitendra paswan check_circle 0.5 star
Public

स्वांग। तेनुघाट ओपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेनुघाट स्थित दामोदर नदी में रामगढ़ निवासी भोला पंडित (28 वर्षीय) नामक युवक की डूबने से मौत हो गई । वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेनुघाट डैम के कॉजवे पुल बालूघाट की ओर वह अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने के क्रम में पानी के तेजधार बहाव एवं घुमावदार भंवर में फंस कर डूब गया।वहीं इस संदर्भ में मृतक भोला पंडित का दोस्त पवन कुमार ने बताया कि वह रामगढ़ का रहने वाला है। लिखे जाने तक शव नही मिल सका था। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर तेनुघाट ओपी प्रभारी केके चौधरी ने बताया कि सूचना मिलते ही सबसे पहले डैम के फाटक को बंद करा कर स्थानीय मछुआरों एवं गोताखोर के सहयोग से शव को खोजा जा रहा है।वहीं पुलिस अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से छानबीन कर रही है। बताते चले कि घटना के समय तेनुघाट डैम का दो फाटक खुला हुआ था। मृतक के साथ घूमने आए लड़का पवन ने बताया कि हम सभी लोग ललपनिया के छरछरिया सहित अन्य जगहों पर घूमते हुए तेनुघाट डैम पहुंचे और इसी क्रम में हम लोग यहां पर नहाने लगे। नहाने के क्रम में पानी के गहराई का पता नही चल सका,और पानी के तेज बहाव व भवंर में फस कर दोस्त भोला पंडित के साथ ऐसा हादसा हो गया।मृतक भोला पंडित के साथ पवन कुमार, अरविंद, अंजीत,छोटू,सोनू,गौतम सभी दोस्त रामगढ़ से घूमने आये थे।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play