स्वांग। गोमो-चुनार एवं गोमो-बरवाडीह सवारी गाड़ी का पुन: परिचालन किया जाय। कोलकाता-मदार एवं कोलकाता- अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव गोमिया स्टेशन में किया जाए। माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र ठाकुर एवं जिला सचिव मंडल सदस्य प्रदीप कुमार विश्वास के नेतृत्व में गोमिया रेलवे स्टेशन प्रबंधक को एक मांग पत्र सौंपा। इस दौरान माकपा के गोमिया प्रखंड सचिव राकेश कुमार, माकपा नेता बिनय स्वर्णकार,भोला स्वर्णकार, नरेश कुमार यादव,छत्रू प्रजापति उपस्थित थे। माकपा नेताओं ने कहा पिछले दिनों लॉकडाउन के कारण इस रूट पर चल रही सवारी गाड़ी को बंद कर दिया गया था, दो सवारी गाड़ी को अभी तक चालू नहीं किया गया है, जबकि पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत लगभग सभी सवारी गाड़ियों को पुनः चालू कर दिया गया है। गोमो - बरकाकाना रेल खंड में गोमो- चुनार एवं गोमो-बरवाडीह सवारी गाड़ी जिसे अभी तक चालू नहीं किया गया है। इसके अलावा इस रूट से होकर कोलकाता-मदार एवं कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन गुजरती है परंतु गोमिया रेलवे स्टेशन में इसका ठहराव नहीं है। नेताओं ने कहा हम लोग मांग करते हैं की गोमो- चुनार एवं गोमो-बरवाडीह सवारी गाड़ी को अविलंब चालू किया जाए, कोलकाता-मदार और कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव गोमिया में चालू किया जाए । नेताओं ने कहा हम लोग पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के नाम एक मांग पत्र अभी गोमिया रेलवे स्टेशन प्रबंधक को सौंप रहे हैं, अगर हमारी पार्टी द्वारा की जा रही मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार नहीं किया गया तो हमारी पार्टी अगले माह आंदोलन पर भी जा सकती है।