स्वांग। धनबाद और बरकाकाना रेल खंड के अंतर्गत ढोरी साइडिंग में रेलवे ट्रैक को साइकिल और दो पहिया वाहन के माध्यम से कोयला लेकर पार कर रहे लोगों को आरपीएफ गोमिया के टीम ने उक्त लोगों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा। अब बतातें चलें कि रेलवे साइडिंग से स्थानीय लोगों के द्वारा लगातार कोयला चोरी कर रेलवे ट्रैक पार कर ले जाया जाता था। जो कि हमेशा ट्रैन के चपेट आने से बड़ी दुर्घटना होने की संभावना होती थी। इसी को लेकर आरपीएफ गोमिया के टीम ने उक्त लोगों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा। वहीं इस संदर्भ में आरपीएफ गोमिया प्रभारी विंध्याचल कुमार ने बताया कि रेलवे साइडिंग के द्वारा रेलवे ट्रैक को पार कर कोयला ले जाने की सूचना लगातार मिलने के लिए कारण सीसीएल के सुरक्षा कर्मियों के साथ संयुक्त अभियान चलाया गया जिसमें उक्त कोयला चोरी संबंधित लोगों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया। अगर ऐसी हरकत दुबारा करते हुए पकड़े जाने पर सख्त कानूनी कार्यवाई की जाएगी।वहीं इस मौके पर आरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल शत्रुघ्न सिंह , अरबिंद कुमार सिंह , आरक्षी सुनील कुमार उपस्थित थे।