स्वांग (गोमिया): गोमिया प्रखंड अंतर्गत पलिहारी गुरुडीह पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद पहुंचे। जहां गोमिया प्रखंड के सैंकड़ों पारा शिक्षकों ने अपनी वेदनापूर्ण समस्या पूर्व विधायक के समक्ष रखी। एकीकृत पारा शिक्षक संघ के पदाधिकारी पारा शिक्षकों ने माननीय पूर्व विधायक श्री प्रसाद से आग्रह किया कि इस समय गोमिया प्रखंड के पारा शिक्षक बेहद कठिन दौर और मानसिक अशांति से गुजर रहे हैं। पोर्टल में सभी पारा शिक्षकों का डाटा अपलोड नहीं होने से स्थिति काफी विकट है। पारा शिक्षकों ने कहा कि अब पूर्व विधायक ही उनकी समस्या का निवारण कर सकते हैं एवं सरकार तक उनकी वेदना को पहुंचा कर न्याय दिला सकते हैं।
इस पर पूर्व विधायक ने संघ और पारा शिक्षकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि यह बहुत ही दुखद स्थिति है कि पिछले 9 महीने से गोमिया के पारा शिक्षकों का डाटा पोर्टल पर अपलोड नही हो पाया और बार बार समस्या से अवगत कराने के बावजूद प्रखंड शिक्षा समिति के सदस्यों एवं विभाग का रवैया उदासीन बना हुआ है वे पारा शिक्षकों को सिर्फ तारीख पे तारीख दे रहे है लेकिन अब समस्या का हर हाल में निराकरण होगा। किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। पारा शिक्षकों ने मेरे प्रति जो विश्वास जताया है उसे वो टूटने नही देंगे। पूर्व विधायक के आश्वासन के बाद से पारा शिक्षकों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ। मौके पर पारा शिक्षक संघ गोमिया के अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, सचिव संदीप प्रसाद, कोषाध्यक्ष गिरधारी लाल महतो, सह संगठन मंत्री कुंवर रविदास, प्रवक्ता मोo सेराज अहमद, सदस्य उषा देवी, रीतलाल महतो, घनश्याम महतो, सीता राम साव, संतोष राम, राजकुमार महतो, ओमप्रकाश रवानी, मनोज महतो सहित सैंकडों पारा शिक्षक उपस्थित थे।