हज़ारी (गोमिया) : सोमवार को गोमिया प्रखंड अंतर्गत पलिहारी गुरुडीह पंचायत भवन के सभागार में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार कोविड-19 आउटरीच अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोमिया प्रखंड कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडे उर्फ टिल्लू पांडे ने किया। वहीं कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव शराफत अली उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। मौके पर मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव शराफत अली ने कहा कि कोरोना महामारी से पीड़ित जो भी व्यक्ति हैं, आउटरीच अभियान के तहत कार्यकर्ताओं द्वारा उनके घर जाकर एक फॉर्मेट भराया जाएगा। जिसमें कोरोना महामारी से पीड़ित व्यक्ति को किस प्रकार की सहायता की आवश्यकता है, सरकार से क्या अपेक्षा रखते हैं। अभियान के तहत यह रिपोर्ट प्रखंड से जिला एवं जिला से केंद्र में भेजा जाएगा। तत्पश्चात पीड़ितो को सहायता पहुंचाया जाएगा। मौके पर गोमिया प्रखंड कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडेय उर्फ टील्लू पांडेय ने कहा कि आउटरीच अभियान के माध्यम से कोरोना महामारी से संक्रमित हुए व्यक्तियों को अपेक्षित सहयोग पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी बोकारो जिला महासचिव रामकिशन रविदास, मो फिरोज खान, इफ्तेखाब उर रहमान, प्रमोद कुमार दास, मनोज सिंह, राजेश सिंह, जुल्फिकार आलम, महमूद आलम, उमेश भुइयां, जितेंद्र शर्मा, अभय सिन्हा आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।