हज़ारी (गोमिया) : बेरमो अनुमंडल के चतरोचटी थाना क्षेत्र के चिलगो ग्राम में बीएसएनएल के सोलर पैनल की चोरी करते ग्रामीणों ने एक चोर को पकडा है, और पुलिस को सुपुर्द कर दिया, जबकि तीन चार अन्य भागने में सफल रहे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि चतरोचटी थाना क्षेत्र चिलगो ग्राम में बीएसएनएल का टावर लगा हुआ है। इस टावर में सोलर पैनल के अलावा बैटरी सहित अन्य कीमती उपकरण
लगे हुए हैं। बीती रात चोरो ने उक्त टावर से सोलर पैनल की चोरी कर रह थे। एक चोर टावर में चढा था और कुछ नीचे थे। इसी बीच ग्रामीण युवाओं ने देखा कि कुछ लोग टावर के आसपास संदिग्ध स्थिति में घुम रहे हैं। उन्होंने चारों ओर से घेरकर एक चोर को पकड़ लिया, लेकिन जो नीचे थे वे भागने में सफल रहे। उन्होंने तुरन्त इसकी सूचना चतरोचटी पुलिस को दी। पुलिस मौके वारदात पर पहुॅच कर लोधी ग्राम निवासी रईस कौशर को गिरफ्तार कर थाना ले गई। इस संबंध में चतरोचटी थाना प्रभारी विवेक तिवारी ने बताया कि पुछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने कहा कि वे लोग इसी प्रकार स्ट्रीट लाईट के अलावा टावर में लगे बैटरी एवं अन्य उपकरण की चोरी करते हैं। इस काम में अन्य लोग भी शामिल हैं जिसका नाम पुलिस को बताया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, जबकि रईस कौशर को जेल भेज दिया गया।