कथारा। सीसीएल कथारा कोलियरी सुरक्षा दल तथा कथारा ओपी पुलिस द्वारा रविवार की अहले सुबह संयुक्त रूप से छापेमारी की गई। इस छापामारी में कथारा कोलियरी से कोयला लादकर ले जाते दस बाइक को बरामद किया गया है। इस संबंध में गोमियां थाना (कथारा ओपी) में अज्ञात अवैध कोयला तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी देते हुए कथारा कोलियरी के सुरक्षा प्रभारी रामनाथ राय ने बताया कि रविवार के अहले सुबह लगभग चार बजे ओपी प्रभारी बबुआ नंद भगत के नेतृत्व में कथारा कोलियरी तीन नंबर खदान के समीप अवैध कोयला तस्करो के खिलाफ औचक छापामारी किया गया। इस दौरान कोयला तस्कर सुरक्षा बलों को देखते ही कोयला लदा बाइको को छोड़कर भाग निकले। वहीं थोड़ी देर के अंतराल में अवैध धंधेबाजों ने कोयला ढुलाई में सहयोगी महिलाओं को सामने कर छापेमारी में शामिल सुरक्षा बलों के उपर पत्थारबाजी करने लगे। राय के अनुसार बड़ी मशक्कत के बाद गोमियां व बोकारो थर्मल थाना से पुलिस बल द्वारा मोर्चा संभालने के बाद अवैध धंधेबाज रफूचक्कर हो गये।
इस संबंध में कथारा ओपी प्रभारी भगत ने बताया कि छापामारी के दौरान बरामद लगभग दो टन कोयला को कथारा कोलियरी के सुपुर्द कर दिया गया। जबकि बरामद बाइक को जब्त कर थाने ले आया। उन्होंने बताया कि छापामारी में उनके व् सुरक्षा प्रभारी राय के अलावा कथारा ओपी के सहायक अवर निरीक्षक मारुफ खान, सशस्त्र बल के हवालदार शंकर प्रसाद सिंह, चालक किशोर कुमार महतो, बोकारो थर्मल थाना के सहायक अवर निरीक्षक अनुप सिंह, कथारा कोलियरी के हेड सुरक्षा गार्ड महेंद्र मुंडा, सुरक्षा कर्मी देवनारायण यादव, राजू हज्जाम सहित कथारा ओपी, बोकारो थर्मल थाना के सशस्त्र बल तथा गोमियां थाना के मोटरसाइकिल दस्ता शामिल थे।