जारंगडीह। जारंगडीह कोलियरी के अंतर्गत जारंगडीह डबल स्टोरी आजाद नगर MQ 41 से 48 के बीच क्वार्टर के छत धस कर गिरने लगी । जिससे कि घर में मौजूद बच्चे बाल बाल बच गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते वर्ष भी एक घटना घटी थी। जीसमे एक बच्चे का सिर पर चोट आया था। और फिर उसी क्वार्टर के छत धसने से बाल बाल लोग बच गये।