स्वांग। गोमों और बरकाकाना रेल खंड के बीच गोमिया रेलवे स्टेशन से महज पूर्व की ओर 500 मीटर की दूरी पर रविवार के मध्य रात्रि में मालगाड़ी के चपेट में आने से युवक की मृत्यु हो गई।वहीं मौके पर सूचना पाकर गोमिया आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर विंध्याचल कुमार और शत्रुघ्न सिंह ने घटनास्थल पर पहुँचकर छानबीन कर अपने वरीय पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी। उसके बाद आरपीएफ के द्वारा घटना की जानकारी गोमिया रेलवे थाना प्रभारी को दिया। वहीं सूचना मिलते ही रेलवे थाना प्रभारी महेश्वर महतो ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं सुबह उक्त घटनास्थल के आस पास गांव के लोग पहुँचकर उक्त युवक का पहचान स्वाँग स्थित न्यू माइन्स निवासी विजय मिंज 25 वर्षीय के रुप में किया गया।इस संबंध में बताया जाता है कि युवक न्यू माइन्स में अपने मौसी के यहाँ रहता था। जो कि बिमारी से ग्रसित था जिसका इलाज चल ही रहा था। फिलहाल गोमिया रेल थाना प्रभारी ने शव का अंत्यपरीक्षण के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। उसके बाद शव का उसके परीजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं सूचना पाकर मुखिया धनंजय सिंह, साथ के अन्य समाजसेवी भी पहुँचकर कर दुख प्रकट किया।