गोमिया। गोमिया प्रखंड के अंतर्गत होसिर पश्चिमी पंचायत स्थित रथटांड़ में सोमवार को बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ ग्रामीणों ने हल्ला बोलते हुए लगभग चार से पाँच घंटे तक बंधक बना कर रखा। मौके पर गोमिया पुलिस पहुंचकर कर्मचारियों को अपने साथ गोमिया थाना ले गई।
क्या है मामला-- स्थानीय ग्रामीण ज्ञानदीप प्रसाद, सुभाष प्रजापति,योगेंद्र प्रजापति,छोटू साव,शांति देवी, मंजू देवी, उमा देवी, सावित्री देवी, बसंती देवी,चंपा देवी,एकता देवी,सुनीता देवी सहित अन्य लोगों ने बताया कि पिछले 25 दिसंबर से तीन दिनों तक पूरे गांव में बिजली नहीं थी। 3 दिनों के पश्चात गांव में बिजली बहाल हुई है।बिजली विभाग के लापरवाही के कारण विद्युत ट्रांसफार्मर में तेल की कमी,एबी स्विच की कमी,जर्जर हो चुके तार आदि के कारण आए दिन गांव के लोग बिजली समस्या से ग्रसित होते रहते हैं।वहीं विभाग को सूचना देने के पश्चात भी संबंधित पदाधिकारी ग्रामीणों की बातों को अनसुना कर देते हैं। कहा कि बीते रविवार को बिजली विभाग के कर्मचारी अचानक गांव में आकर बिना सूचना दिए कुछ ग्रामीणों के घरों में बिजली का मीटर लगा दिया। सोमवार को विभाग के कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीणों के घरों में फिर मीटर लगाने की पुनरावृति की जाने लगी तो ग्रामीणों ने इसका विरोध कर दिया। कर्मचारियों के नहीं मानने पर ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ हल्ला बोलते हुए कर्मचारियों को घंटों बंधक बना लिया। काफी समझाइस एवं मशक्कत के बाद जब ग्रामीणों के घरों से कर्मचारियों ने लगाए गए मीटर को खोला तब जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ, और वे ग्रामीणों के बंधन से आजाद हुए।
मौके पर गोमिया पुलिस पहुंचकर खोले गए बिजली के मीटर सहित विभाग के कर्मचारियों को अपने साथ गोमिया थाना ले गई।