स्वांग । आरपीएफ गोमिया ने धनबाद- बरकाकाना रेल खंड के दनिया, जगेश्वर विहार तथा डुमरी विहार रेलवे स्टेशन के जंगलों के बीच बसे गांवों में जागरूकता अभियान चलाया। बतातें चलें कि रात के समय नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शक्ति पुंज ( 01447) एक्सप्रेस को रोजाना चैन पुलिंग कर बार बार रोक देने की मिली शिकायत पर आरपीएफ गोमिया ने रेल लाइन के किनारे बसे कई गांवों में जाकर जागरूकता फैलाई। इस दौरान आरपीएफ अधिकारियों ने गांव गांव जाकर ग्रामीणों से ऐसा नहीं करने सहित ट्रेन के सवारियों को होने वाली समस्या से अवगत कराया। आरपीएफ अधिकारियों ने आदिवासी गांवों में जाकर भी जागरूकता फैलाई क्योंकि इन क्षेत्रों में ट्रेन के गुजरने के दौरान कई दिनों से पथराव, तीर धनुष से हमला की सूचना थी। मामलों के मद्देनजर ग्रामीणों को ऐसा नहीं करने की चेतावनी भी दी गई, नहीं मानने पर कानूनी कार्रवाई में फसने की हिदायत दी और एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने से स्टेशनों पर ही रोक दिए जाने की बात कही। ग्रामीणों को अपने जानवरों को भी रेलवे ट्रैक से दूर रखने को कहा गया।
बता दें उपरोक्त स्टेशनों के आसपास बसे गांवों के सैकड़ों मजदूर रोजाना रोजगार की तलाश में सुबह की पैसेंजर ट्रेन से रामगढ़ तथा रांची रोड की ओर जाते हैं। लेकिन रात को घर वापसी के दौरान गोमो- बरवाडीह पैसेंजर को छोड़कर, एक घंटे पहले आने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ जाते हैं। और सुविधानुसार चैन पुलिंग कर जंगलों में ट्रेन को रोक कर उतरने का काम करते हैं।