स्वांग । गोमिया प्रखंड के अंतर्गत होसिर पश्चिमी पंचायत के मियांबांध स्थित कन्हैया करमाली के घर की छत अचानक टूट कर गिर गई। वहीं इस हादसे में उनका पुत्र बंधन करमाली जख्मी हो गया। दूसरे पुत्र के माथे पर भी गंभीर चोट लगी है। तीसरा पुत्र और मां भुजिया देवी बाल-बाल बचे। इस संदर्भ में भीजिया देवी ने बताया कि इससे पूर्व में एक बार छत गिर चुकी थी। उससे भी घर के सदस्य बाल-बाल बच गये थे। तथा उस दौरान भी किसी के द्वारा कोई सहायता नहीं मिला। बीती रात यह दूसरी बार घटना घटी।
भुजिया ने बताया कि मकान मेरे ससुर ने लगभग 70 वर्ष पहले बनाया था। पूरा परिवार उसी में रह रहे है। कहीं और रहने की कोई व्यवस्था नहीं है। बरसात में भी काफी दिक्कतें होती है। मेरी उम्र 64 वर्ष हो गई है। पति गुजर गये, पर विधवा पेंशन अब तक नहीं मिली। प्रधानमंत्री आवास का लाभ भी अब तक नहीं मिला है। भुक्तभोगी परिवारों ने सरकार से अतिशीघ्र प्रधानमंत्री आवास निर्माण कराने की मांग की है।