गोमिया के पूर्व विधायक सह झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता योगेंद्र प्रसाद पलिहारी गुरुडीह एवं गोमिया पंचायत के ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाएंगे।
हज़ारी (गोमिया )।
शुक्रवार को गोमिया प्रखंड अंतर्गत पलिहारी गुरुडीह पंचायत सचिवालय में गोमिया एवं पलिहारी गुरुडीह पंचायत में पेयजल की समस्या को लेकर बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता शंकर पासवान व संचालन दुलाल साव ने किया। बतौर मुख्य अतिथि के रूप में गोमिया के पूर्व विधायक सह झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता योगेंद्र प्रसाद उपस्थित थे। इस बैठक में उक्त दोनों पंचायतों के महिला पुरुष ग्रामीणों ने पेयजल की भीषण समस्या को रखा। कहा कि पेयजल की समस्या से हम लोग त्रस्त हैं, 15 - 20 दिनों में पाइप लाइन द्वारा पेयजल सप्लाई किया जाता है, जो कि शुद्ध पेयजल नहीं होता है। हम सभी ग्रामीण पेयजलापूर्ति दूरदराज के क्षेत्रों से करते हैं। गर्मी के दिनों में यह समस्या ओर भी बढ़ जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त दोनों पंचायतों में कोनार नदी के इंटक वेल से पानी का सप्लाई किया जाता है, जिसका जल मीनार गोमिया थाना के समीप बना हुआ है। जबकि कोनार नदी के इंटक वेल में खराबी की वजह से पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं हो रही है। अभी फिलहाल मोटर भी खराब है। ग्रामीणों ने वाटसन समिति पर आरोप लगाते हुए कहा कि समिति अपने कार्यों का निर्वहन सुचारू रूप से नहीं करते हैं। इस संदर्भ में गोमिया के पूर्व विधायक सह झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि इंटक वेल में खराबी के चलते ग्रामीण उपभोक्ताओं के बीच पेयजलापूर्ति सुचारू रूप से नहीं हो रही है। गोमिया में पेयजल की समस्या 1960 के दशक से है, और ग्रामीणों को इस समस्या से पूर्ण रूप से निजात नहीं मिली है। इस पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से ग्रामीणों को इस भीषण समस्या से निजात मिलेगी। कोनार नदी पेयजलापूर्ति योजना सुचारु रुप से चालू किया जाएगा। पूर्व विधायक ने कहा कि गोमिया में नगर परिषद विघटित नहीं होती तब ऐसी परिस्थिति में ग्रामीणों के बीच ओर अधिक टैक्स का भार वहन करना पड़ता। मौके पर विस्थापित संघर्ष मोर्चा गोमिया के संस्थापक शंकर पासवान ने कहा कि कोनार नदी के पानी में औषधीय गुण पाए जाते हैं, यह पानी काफी शुद्ध भी होता है। कोनार पेयजलापूर्ति योजना नियमित रूप से चालू होने पर क्षेत्र के ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से पूर्ण रूप से निजात मिल जाएगी। मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र राज ने कहा कि आईईएल कंपनी द्वारा पेयजलापूर्ति के लिए गोमिया बैंक मोड़ तक पेयजल की पाइप लाइन का विस्तार किया है, यदि इस पेयजल के पाइपलाइन को गोमिया पंचायत के गोमिया हाई स्कूल तक और पलिहारी गुरुडीह पंचायत के नेहरू हाई स्कूल तक विस्तार किया जाएगा, तब ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि गोमिया में पेयजल को लेकर कई बार आंदोलन हुए हैं, पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने इस विषय को गंभीरता से नहीं लिया है। उन्होंने बताया कि कोनार नदी के पाइप लाइन को नवीनीकरण करने की आवश्यकता है, तभी ग्रामीणों को पेयजल सुचारू रूप से मिल पाएगी। इस बैठक में मुख्य रूप से गोमिया पंचायत के निवर्तमान मुखिया गीता देवी, शांति देवी ,ललिता देवी, धनंजय सिंह, बंटी उरांव, अमित पासवान, दुलाल साव, द्वारिका रवानी, उमेश यादव, लल्लन केवट, नसीम एवं सैकड़ों महिला-पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे।