गोमिया संवाददाता जितेंद्र कुमार का खास रिपोर्ट।
स्वाँग। आइइएल थाना क्षेत्र के अंतर्गत चित्तू हेठबेडवा निवासी संगीता कुमारी ने अपने प्रेमी संतोष रविदास के साथ हमेशा के लिए साथ रहने पर थाना प्रभारी से गुहार लगाई । वहीं युवती ने कहा कि हमलोगों के बीच पिछले दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसी बीच मैं गर्भवती भी हुँ।लेकिन मेरे घर वालों को ये सब मंजूर नहीं था । और मेरा गर्भपात कराने के लिए मेरे घर वालें मुझ पर लगातार दबाव बना रहें थे और मुझे मेरे प्रेमी से भी मिलने से मना कर रहे थे। तब जाकर मैं इसकी जानकारी आइइएल थाना प्रभारी को दी। वहीं उक्त थाना प्रभारी ने मुझे कसवागढ स्थित एक महिला संस्था माहेर में रखा जो कि मैं उक्त महिला संस्था में अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही थी । बतातें चलें कि थाना प्रभारी के द्वारा युवती के प्रेमी संतोष रविदास को थाना बुलाकर इस संबंध में बात की तो उक्त युवक ने अपनी सारी प्रेम कहानी कबूल कर अपने प्रेमिका को साथ ले जाने के लिए तैयार हो गया। वहीं उक्त युवक का परिजन भी लडकी को साथ रखने के लिए राजी हो गए। वहीं इस संबंध में आइइएल थाना प्रभारी यमुना चौधरी ने बताया कि लड़की ने मुझे दूरभाष के जरीये जानकारी दी कि मेरा परिवार मुझसे जबरदस्ती मेरा गर्भपात कराना चाहते हैं।तब हम तत्काल इस घटना की जानकारी हम वरीय पदाधिकारी को दियें और उनके निर्देशानुसार हम आगे की कार्रवाई करते हुए युवक एवं युवती के परिजनों को बुलाया वहीं युवक और उसके परिजनों ने लडकी को अपने साथ रखने के लिए तैयार हो गया। वहीं युवती ने थाना प्रभारी को एक आवेदन सौंपते हुए कहा कि हम अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ जा रहे हैं।