स्वांग। गोमिया रेल सुरक्षा बल की टीम ने रेल के ओवर हेड इक्वारमेंट के साथ दो युवकों को मध्य रात्रि में रंगे हाथ पकड़ा। बतातें चलें कि धनबाद और बरकाकाना रेल खंड के बीचो बीच गोमिया रेलवे स्टेशन से महज़ 500 मीटर की दूरी पर ओवर हेड इक्वारमेंट को काट दिया जाता था।और यह घटना महीने में लगातार 2 से तीन बार किया जाता था।मानों की रेल सुरक्षा बल की टीम को नाक में दम कर के रखा था। तब जाकर गोमिया रेल सुरक्षा बल ओपी के प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । जिसमें टीम में शामिल अधिकारी और सभी जवानों को सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया । ततपश्चात मध्य रात्रि में गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ ओपी प्रभारी विंध्याचल कुमार ने अपने जवानों के साथ छापेमारी के लिये निकल गए।और उसी दरमियान रेल से संबंधित तार के साथ रंगे हाथ बरामद कर लिया गया। और उक्त दोनों युवक सियारी निवासी दुर्गा मांझी और आरमों बस्ती निवासी शिवलाल मरांडी को गिरफ्तार कर आरपीएफ पोस्ट गोमिया लाया गया। जहाँ पूछताछ कर कागजी कार्यवाई कर बरकाकाना ले जाया गया जहाँ उक्त दोनो युवकों को धनबाद रेल कोर्ट में पेश किया गया। ततपश्चात उन दोनों युवको को जेल भेज दिया गया। वहीं छापेमारी टीम में शामिल एएसआई विनोद सिंह, शत्रुघ्न सिंह,बिष्णुकांत कमल,हरेराम कुमार,अरविंद कुमार सिंह,जितेंद्र शर्मा,राकेश रंजन,अजय कुमार सिंह, विमल कुमार,संजय कुमार, शामिल थे।