हज़ारी (गोमिया ) -कोरोना महामारी के तीसरे लहर को देखते हुए बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी ने 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी बचाव हेतु निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों को घर पर ही रखें, किसी भी समारोह, विवाह, पार्टी आदि कार्यक्रमों में बच्चों को ना ले जाएं। बच्चों को प्रतिदिन स्नान, हाथों को सेनेटाइज और कम से कम आधा घंटा धूप में बैठने या खेलने दिया जाए। सामाजिक दूरी बनाकर रखें, मास्क का उपयोग करें। बच्चों को प्रोटीन युक्त आहार दें। बच्चों को घर से बाहर की बनी हुई भोजन एवं जंक फूड खाने से मना करें। हरी सब्जियां व फल का सेवन करें। इस संदर्भ में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि सिर, शरीर में दर्द, बुखार, गले में खराश, सुखी खांसी, भूख ना लगना, कमजोरी, गाल एवं आंख में दर्द या अन्य कोई परेशानी होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में रिपोर्ट करें और कोविड का जांच करवाएं। जांच के बाद यदि कोरोना पॉजिटिव आता है तो बाल रोग विशेषज्ञ से राय प्राप्त करें एवं नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से परामर्श प्राप्त करें।