स्वांग। गोमिया प्रखंड के अंतर्गत स्वांग उत्तरी पंचायत स्थित पिपराडीह शिव मंदिर के समीप नाली जर्जर हो जाने के कारण नाली का गंदगी युक्त पूरा पानी सड़क पर आ जाने से कॉलोनीवासियों को आवागमन में काफी कठिनाई होती है। जिससे कि कॉलोनीवासी उक्त रास्ते से जाना पसंद नहीं करते है। लेकिन मजबूरन उस रास्ते से गुजरना पड़ता है। वहीं वह पूरा क्षेत्र सीसीएल के अंतर्गत आता है। इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उक्त जर्जर नाली के निर्माण को लेकर स्वांग कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी को आवेदन दिया गया है। लेकिन अब तक नाली का निर्माण नहीं हो सका है। जिसके कारण स्थानीय ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वहीं नाली जाम होने के कारण काफी बदबू देती है। जो कि यह एक बीमारी का संकेत है। तत्पश्चात नाली निर्माण नही होने के कारण स्थानीय ग्रामीणों में रोष।