जारंगडीह । बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के अंतर्गत जारंगडीह माईनस क्वाटर के युवक शनि हरि को बीते रविवार को शाम लगभग 4 बजे घर से बोकारो थर्मल पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसे कागजी कार्यवाई कर सोमवार को जेल भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक जारंगडीह बाजार निवासी के साथ किसी बात को लेकर उपजे विवाद के बाद मारपीट किया। और इसी मामले को लेकर पिड़ीत आलम ने बोकारो थर्मल थाना मे मामला दर्ज करवाया था। जिसके आलोक में बोकारो थर्मल पुलिस द्वारा यह कार्यवाही की गई है।