दुलमी
रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र के कुशमाही टुंगरी में 100 केवीए ट्रांसफार्मर का उदघाटन मुख्य अतिथि रामगढ़ जिप अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो ने विधिवत नारियल फोड़ व फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यहां 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर था लेकिन ग्रामीणों के आग्रह पर गांव की समस्या को देखते हुए 63 केवीए के जगह 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर की व्यवस्था जिप अध्यक्ष ने करवाया। साथ ही उन्होंने कहा कि रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीणों को नियमित बिजली मिलेगी । इसके लिए प्रयासरत हूं । उद्घाटन से पूर्व ग्रामीणों द्वारा फूल माला पहनाकर ब्रह्मदेव महतो का स्वागत किया गया।मौके पर नंदलाल महतो, जयदेव नायक, अशोक नायक, कंचन सोनी, सुखदेव करमाली, दीपक रजक, सारो देवी,शुष्मा देवी, भोला साव, तबरेज अंसारी सहित कई लोग शामिल थे ।