स्वाँग। (गोमिया) गोमिया प्रखंड के अंतर्गत स्वाँग उत्तरी पंचायत में सत्यलोक संस्था के द्वारा गांधीग्राम के बच्चों के बीच स्वेटर वितरण किया गया और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें गर्म दूध (अमूल) और बिस्किट नाश्ते के तौर पर दिया गया। संस्था ने सभी 60 बच्चों को सामान्य जानकारी वाली एक-एक पुस्तक भी भेंट की सत्यलोक संस्था ने बीते 6 दिसंबर को ही गांधीग्राम के 50 बच्चों को स्वेटर पुरस्कार के रूप में वितरित कर चुकी है। बता दें कि सत्यलोक बीते 3 महीने से गांधीग्राम, पिपराडीह और नरकी में मुफ्त एवं उच्च स्तर की शिक्षा मुहैया करवा रही है। गांधीग्राम के बच्चों की ठंड में खराब स्थिति को देखते हुए उनके बीच पुरस्कार स्वरूप स्वेटर वितरित करने का निश्चय लिया गया था। आपको यह जानकर खुशी होगी कि शक्ति लोग विगत 18 वर्षों से जन कल्याण हेतु कुछ ना कुछ कार्य करती आ रही है। और इस महामारी में 550 से अधिक परिवारों को राशन मुहैया करवा चुकी है 200 से अधिक पौधारोपण कर चुकी है । वहीं इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष मनोज कुमार महतो, संस्थापक सत्येंद्र नारायण राय, रंजीत साव, कुणाल रंजीत राहुल कुमार, रवि रंजन, आनंद निषाद, सोनाली कुमारी, किरण कुमारी, निशा कुमारी, त्रिलोक सागर, अभय, ललित गोप, सगुन दुबे, कुलदीप आदि सदस्य मौजूद थे।