गोला प्रखण्ड के आजसू युवा नेता प्रभात कुमार ने कहा कि मगनपुर में एक महीनों से पेय जलापूर्ति बंद हैं , पानी पीने को भटक रहे ग्रामीण नदी नाला का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं, प्रभात कुमार ने कहा कि इस पर विभाग की लापरवाही के कारण आज ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है पेयजल एवं स्वच्छता विभाग रामगढ़ से मांग करता हूं कि जल्द से जल्द ग्रामीणों का जो समस्या है पानी का उस पर अमल किया जाए और ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल जल्द से जल्द मुहैया कराया जाएं ,क्योंकि बरसात में नदी नाला का पानी पीने से हो सकते हैं ग्रामीण बीमार ग्रामीणों ने बताया कि कई बार आवेदन दे चुके हैं लेकिन किसी प्रकार का कोई सुनवाई नहीं हुई । राज्य सरकार के साथ-साथ रामगढ़ विधायक ममता देवी भी चुनाव के टाइम में बड़े-बड़े वादे किए थे वह तो छोड़िए पानी जैसी मूलभूत जरूरत को भी पुरा करने में नाकाम रही । लोगों को पानी के लिए दूर दूर तक जाना पड़ता है नदी नाला का पानी पीना पड़ रहा है इन गांव को लोगों के हो रही परेशानी जैसे मागनपुर ,फुलझरिया ,चोकाद, खखरा, डुंडी गाछी, बेटुल आदि गाँव । मौके पर राजेश कुमार, अजय कुमार, रासबिहारी महतो , चोचनी देवी, बसंती देवी, कविता देवी , चिंता देवी, सफिया खातून, गीता देवी, सरिता देवी ,रूबिया खातून, रेशमा खातून, नाजिया बेगम ,बेलाला अंसारी ,असलाल अंसारी, रियाज अंसारी, तपेश्वर महतो, जोगन महतो आदि मौजूद थे ।