स्वाँग। गोमिया प्रखंड के अंतर्गत पलिहारी गुरुडीह पंचायत स्थित बैंक मोड़ निवासी तजिंदर कौर 59 वर्षीय महिला विधवा पेंशन के लिए सरकारी दफ्तरों का चक्कर काट कर थक चुकी है, लेकिन किसी भी पदाधिकारीयों ने उसकी सुध नही ली। इस संबंध में बुजुर्ग महिला तजींदर कौर ने बताया कि वह विधवा पेंशन के लिए प्रखंड कार्यालय का लगभग 15 वर्षों से लगातार चक्कर काट रही है। दर्जनों बार लिखित आवेदन पत्र दिया है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई भी सकारात्मक पहल नही हुआ। उन्होंने कहा कि उनके पति का निधन हुए 15 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन अब तक अधिकारियों सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है। लेकिन अब तक विधवा पेंशन नहीं मिल पाया।